जनपद ललितपुर में बण्डई बांध परियोजना के  बारे में त्वरित निर्णय लेकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं-    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कचनौदा बांध परियोजना के निर्माण के सम्बन्ध में तेजी से निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए

 

जनपद ललितपुर में बण्डई बांध परियोजना के 

बारे में त्वरित निर्णय लेकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं

 

बानपुर, जनपद ललितपुर में एकलव्य माॅडल विद्यालय 

का कार्य पूर्ण करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश 

 

झांसी मण्डल में कोविड-19 संक्रमण की रिकवरी 

दर को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं 



लखनऊ: 30 सितम्बर, 2020


     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में संचालित विकास कार्यों की मण्डलवार समीक्षा की गई है। समीक्षा बैठकों में मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए विकास गतिविधियों के बारे में उनका फीडबैक लिया गया। उन्होंने शासन स्तर पर संज्ञान में आए मामलों का प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए फील्ड स्तर पर विकास कार्यों को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से जुड़ी प्रत्येक परियोजना को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए।
  मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी मण्डल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। ज्ञातव्य है कि झांसी मण्डल की समीक्षा के साथ ही, मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा का वर्तमान चरण समाप्त हुआ। कोरोना के खिलाफ जंग को जारी रखते हुए प्रदेश में विकास गतिविधियों में तेजी लाने के उद्देश्य से   मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक मण्डल की पृथक-पृथक समीक्षा की गई।
    झांसी मण्डल की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष, कोरोना कालखण्ड में विकास योजनाओं के संचालन तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हर घर नल योजना के माध्यम से जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में निर्माण कार्यों का विशेष महत्व है। इसलिए जल निगम सहित निर्माण कार्यों से जुड़ी सभी एजेन्सियां अपनी कार्य पद्धति को बेहतर बनाते हुए योजनाओं को पूरी गुणवत्ता से क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विकास परियोजनाओं की साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया जाए। 10 करोड़ रुपए से कम लागत वाली परियोजनाओं की भी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए भूमि की उपलब्धता आवश्यक है। इसके दृष्टिगत परियोजनाओं को समय से संचालित करने के उद्देश्य से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
     मुख्यमंत्री जी ने झांसी स्मार्ट सिटी योजना तथा अमृत योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना की निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को तेजी से पूरा करते हुए पानी के कनेक्शन दिए जाएं, ताकि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कार्य जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झांसी का कार्य अगले माह पूर्ण हो जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का नोडल अधिकारी से सत्यापन कराने तथा इन निर्माण कार्यों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य पर योजना का नाम तथा व्यय की गई धनराशि का विवरण अवश्य अंकित किया जाए। समस्त सम्बन्धित विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य करे। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि नवीन सड़कों का निर्माण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप किया जाए।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के तहत गोदामों व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जाए। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधिगण से समन्वय करते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही की जाए। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत प्रत्येक जनपद के उत्पाद की ब्राण्डिंग करते हुए उनको बढ़ावा दिए जाने की कार्य योजना बनायी जाए। बैंकर्स कमेटी की बैठक कर ओ0डी0ओ0पी0 तथा एम0एस0एम0ई0 के तहत व्यावसायियों एवं उद्यमियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
    मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालय व सामुदायिक शौचालय के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए भूमि चिन्हित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय ग्रामीणों की सुविधा, सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा 03 से 05 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में उपयोगी सिद्ध होंगे। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से स्वच्छ भारत मिशन को और गति मिलेगी। इसलिए इन कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए संचालित किया जाए। इनका शिलान्यास व लोकार्पण के कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए गौ आश्रय स्थलों का विशेष महत्व है। अन्ना प्रथा की समस्या के समाधान के लिए गौ आश्रय स्थलों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने ‘मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश
सहभागिता योजना’ के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्तियों को गौ आश्रय स्थलों से गोवंश उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खनन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पारदर्शी और त्वरित ढंग से निर्णय लिए जाएं। अनियमितताओं पर सख्ती से अंकुश लगाते हुए इनसे जुड़े तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इस कार्य में तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाए। उन्होंने आगामी 01 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले खनन कार्य को पारदर्शी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए सिंचाई परियोजनाएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। इसलिए सिंचाई परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने एरच बहुउद्देशीय बांध परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचनौदा बांध परियोजना के निर्माण के सम्बन्ध में तेजी से निर्णय लेकर कार्यवाही की जाए। जनपद ललितपुर में बण्डई बांध परियोजना के बारे में त्वरित निर्णय लेकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने बानपुर, जनपद ललितपुर में एकलव्य माॅडल विद्यालय का कार्य पूर्ण करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए विकास कार्य निरन्तर संचालित किए जाएं। कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किए जाने का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। झांसी मण्डल में कोविड-19 संक्रमण की रिकवरी दर को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने जनपद जालौन में वेण्टीलेटर्स को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 02 एनेस्थीसियोलाॅजिस्ट की तैनाती करायी जाए। उन्होंने मेडिकल टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री श्री राम नरेश अग्निहोत्री, आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव नियोजन श्री कुमार कमलेश, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, अपर मुख्य सचिव सिंचाई श्री टी0 वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति श्री अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,