जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व संग्रह आदि पर समीक्षा बैठक

 

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व संग्रह एंव प्रर्वतन कार्य,एण्टी भू-माफिया एंव राजस्व परिषद द्वारा इण्टरनेट के माध्यम से प्राप्त एजेण्डा की बिन्दुआर समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी ।

जिलाधिकारी ने आबकारी,स्टाम्प,ब्यापार,परिवहन,विद्युत, वानिकी तथा अलौह खनन की समीक्षा में आबकारी , परिवहन की राजस्व वसूली वर्ष 2019-20 की तुलनात्मक अभी तक की वसूली कम होने पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति का निर्देश दिया है ।विद्युत वसूली में सम्मन जारी किये जाये । बडे बकायेदारो की नामबोर्ड तहसील कार्यालय के बाहर लगाये तथा वसूली के लिए सम्पत्तियो की नीलामी कराने हेतु तहसीलदारो को निर्देशित किया ।मत्स्य पालन में पोखरो की नीलामी में तत्परता दिखाई जाये तथा क्षेत्रफल के आधार पर निलामी मूल्य निर्धारण करें । जिससे राजस्व आय की बढोत्तरी हो सके । उन्होने सभी एस डी एम व तहसीलदार को  ग्राम में पोखरो की आवंटन व पूर्ति की सूचना एक सप्ताह के अन्दर देने हेतु निर्देशित किया ।

जिलाधिकारी ने एण्टी भू माफिया में सार्वजनिक भूमि जैसे पोखरे,खलिहान,बंजर भूमि की अवैध रूप से कब्जे को चिन्हांकन कराये तथा खाली कराने हेतु कार्यवाही करें । अवैध रूप से बालू खनन पर रोक लागये । मानव सम्पदा में भी कार्यवाही को कम्प्यूटर में अपलोड किया जाय ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,नौतनवा,निचलौल एस डी एम,सभी तहसीलदार,सम्बधित अधिकारी व नगर पालिका एंव नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,