जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रे सभागार में पराली व अपराध सम्बन्धी बैठक करते
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में पराली,अपराध एंव कानून ब्यवस्था सम्बन्धी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी,सी ओ व थानाध्यक्षो के साथ की गयी ।
जिलाधिकारी ने सभी एस डी एम
,सी ओ,तहसीलदार व थानाध्यक्षो को पराली किसी भी दशा में न जलाने दिया जाये । उन्होने कहा कि पर्यावरण की संन्तुलन बनाये रखने के लिये मा0 सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय पूर्व से ही पराली नही जलाये जाने हेतु सख्त आदेश जारी किये है । पराली जलाये जाने पर आप कार्यवाही करें न करें,परन्तु सेटेलाईट से सरकार निगरानी कर रही है । पराली न जले इसके लिये आप को तत्पर रहने के साथ शत प्रतिशत आदेशो का पालन किया जाय । कम्पाईन मशीन में रैपर अवश्य व हार्वेस्टर हो वही मशीने चलायी जायेगी,कि सूचना कम्पाईन मशीन मालिको को दिया जाय,अन्यथा की दशा में कम्पाईन मशीन को सील किया जाय ।
जिलाधिकारी ने कानून ब्यवस्था में महिला उत्पीडन में हत्या,बलात्कार ,पाँक्सो एक्ट में पंजीकृत अभियोगो,गुण्डा व गैंगेस्टर के मामलो में तत्परता से कार्यवाही करने की आवश्यकता है । थानाध्यक्ष पीडित ब्यक्ति की प्राथमिकी जरूर दर्ज करें, तथा कार्यवाही में शिथिलता न बरते । कार्यवाही से अपराधी में भय प्राप्त होगा । गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट में पुलिस नोटिस लेकर घर जाये, डाक द्वारा न भेजे ।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सभी सी0ओ0,थानाध्यक्षो से कहा कि अपने क्षेत्रो में भ्रमण करें। किसी की अपराधियो के प्रति शिथिलता न बरते । कार्यवाही होगी तो अपराध कम होगें । कोविड 19,कोरोना महामारी में कोई ब्यक्ति भ्रम न पाले कि मैं स्वस्थ हूँ,मुझे कोरोना नही होगा । थानाध्यक्ष क्षेत्र में आप पब्लिक से मुलाकात ज्यादा होती है ऐसे में कोरोना सम्बन्धी नियमो को बताये कि मास्क व सोशल डिस्टेशिग के साथ रहे । किसी त्योहार में किसी प्रकार की कोई जुलूस न निकाली जाय ।बिना मास्क के चलने वाले ब्यक्ति के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित करें,इसमें कोई लापरवही न हो ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, पुलिस एडिशनल निवेश कटियार,ज्वाईन्ट मजिस्टेट तेजा साई सीलम,फरेन्दा,नौतनवा,निचलौल एस डी एम व तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष उपस्थित रहे ।