जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नेहरू युवा कल्याण केन्द्र  की जिला युवा कार्यक्रम एंव सलाहकार समिति की बैठक


महराजगंज,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नेहरू युवा कल्याण केन्द्र  की जिला युवा कार्यक्रम एंव सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न  हुआ । बैठक में विभिन्न कार्यक्रम के अनुसार आत्मनिर्भर भारत यूथ मैपिंग युवाओ का अभिविन्यास,युवाओ से ब्यक्तिगत सम्पर्क कर जागरूक करना,एजूकेशन इन बेसिक वेकेशन,बैकमित्रो का चयन तथा डिजिटल पेमेण्ट के प्रसार सहित 19 प्रकार की योजनाओ पर 01 अक्टूबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक जनपद के सभी ब्लाको व मुख्य स्थानो पर कार्य किये जायेगे ।

बैठक में सिसवा विद्यायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि जहा  भी कार्यक्रम हो उसकी मानीटरिंग करने की आवश्यकता है । सिसवा विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम की सूचना से अवगत कराये । भारत सरकार एंव राज्य सरकार की कार्यक्रमो को समिल्लित कर कार्य करने की जरूरत है ग्राम पंचायतो की भूमिका को जोड कर ही कार्यक्रम तय किये जाये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्यक्रम किये जाये उसकी एक रूपता हो तथा कोविड 19 को भी समिल्लित कर ही कार्य करें । उन्होने कहा कि तय कार्यक्रम स्थान पर पूर्व से ही प्रचार प्रसार करा दिया जाय ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डी0पी0आर ओ के बी वर्मा, डी पी ओ,जिला युवा समन्वयक सीमा पाण्डेय  सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,