ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया कोरोना जाँच केम्पों का औचक निरीक्षण दीया आवश्यक दिशा निर्देश*

गोरखपुर।शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल की देखरेख में  अभूतपूर्व पहल करते हुए शहर के प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों रविदास मंदिर  जनता विद्यालय आजाद चौक  सीसी स्टोर नंदा नगर पीएचसी मोहद्दीपुर एलमुनियम फैक्ट्री बशारतपुर बालिका विद्यालय झूलेलाल मंदिर  यूपीएचसी नवल अकादमी बक्शीपुर रामना विद्यालय हनुमानगढ़ी बसंतपुर यूपीएससी छोटे काजीपुर प्राथमिक विद्यालय धोसीपुर अंसार विद्यालय  हरियाली मैरेज लान सेलिबेशन लान पटनिया पशुधन भवन चरगांवा पासपोर्ट ऑफिस रामदेव  स्कूल यूपीएचसी शिवपुर शाहबाजगंज रैन बसेरा हासुपुर सर्किट हाउस नेपाल क्लब पर मुफ्त लगे कोरोना जांच शिविर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए जांच कैंप पर आए हुए शहरवासियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा आप लोग जांच कैंपों पर आकर कोरोना जाँच  कराएं व अपने अगल-बगल के रहने वाले लोगों को भी कोरोना जाँच केम्पों में जाँच कराकर कोरोना संक्रमित होने  से बचाये जहा  कोरोना जांच  शिविरों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जाँच कराये 

तहसील सदर आप सभी की  सेवा में सदैव तत्पर है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?