कहने वाले...

कहने वाले...


कहते ही रह गए कहने वाले
मेरे दिल से ना गए रहने वाले
काटे हैं वक़्त बस ख़ामोशी में
चुप हैं मेरी तन्हाई सहने वाले
दोस्तों का दायरा कुछ बड़ा है
अच्छे हैं हवा संग बहने वाले
ज़ेवरों में रूह ज्यों कैद सी है
शंकाओं में घिरे रहें गहने वाले
लफ़्ज़ों में सब कैद है "उड़ता"
शब्द-अल्फाज़ को पहने वाले


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,