खेल का आयोजन ग्रामों में करते रहना चाहिए-एडवोकेट स्वाति चौहान
ग्राम मलेशिया में तोमर क्लब के सौजन्य से हो रहे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का एडवोकेट स्वाति चैहान ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।बास्टा मंडल के महामंत्री अवनीत कुमार ,बूथ अध्यक्ष संजीव कुमार,खिलेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी बास्टा मंडल ,एडवोकेट प्रमोद सूर्या सैनी जी ,चन्दप्रकाश सैनी जी ,अर्जुन पंडित जी ,पंकज गहलौत जी, यशमेन्द्र चैहान जी,दीपक कुमार,रोहित कुमार,जयमोहन चैहान,वाशु जी ,कमेटी के युवा सदस्यगण,एवं सम्मानित ग्राम के बुजुर्ग व युवा वर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए एडवोकेट स्वाति चैहान ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी से जुडे खेल का आयोजन ग्रामों में करते रहना चाहिए।इन आयोजन से युवाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलता है।कबड्डी टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागीयो को बधाई दी।