किनारा दे दे...

मुझे अपने दिले-सागर का किनारा दे दे 

अपने चमकते फ़लक का  सितारा दे दे

 

तुझे  दूर ले चलूँगा  दुनियां की भीड़ से

मुझे  एक  बार  हल्का सा  इशारा दे दे

 

तेरे साथ कोई भी सौदा ना हो सकेगा

बेशक़  मेरा  रब  कोई खिसारा^ दे  दे (नुकसान )

 

तेरे गुलिस्तां^में जाना मुझे भी पसंद है (बाग )

बस तू मुझे मोहब्बत का चिनारा दे दे 

 

तेरी इश्क-कायनात^देखना चाहता हूँ (जग)

ज़रा  एक बार तू मुझे  निगारा^ दे दे (नक्शा )

 

"उड़ता"या कोई समुन्द्र नितारा^दे दे (गहरा)

या रौशनी की बाबत किआरा^दे दे (सूर्य )

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,