कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आईटीसी सेवलॉन ने उतारे एफएफपी2 एस मास्क

लखनऊ। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रीवेंटिव (सीडीएस) के सुझाव के मुताबिक अभी भी कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिये अभी भी मास्क की जरूरत को देखते हुये आईटीसी सेवलॉन ने बीआईएस प्रमाणित एफएफपी2 एस मास्क को पेश किया है। ग्राहकों के बारे में गहरी समझ और उत्पाद विकास में विशेषज्ञता के कारण आईटीसी सेवलॉन ने पिछले छह महीने के दौरान कई नये उत्पाद बाजार में उतारे हैं ताकि ग्राहकों को संक्रमण के जोखिम और विषाणुओं के फैलने से बचाया जा सके। उपभोक्ताओं के जीवन में मूल्य भरने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सेवलॉन का मास्क वायरस, बैक्टीरिया, पोलेन और धूलकणों के एयरोसल से 95 फीसदी तक की बेहतर सुरक्षा देता है। प्रयोगशालाओं के अध्ययन बताते हैं कि साधारण मास्क सिर्फ 82 फीसदी ही सुरक्षा देते हैं जबकि सेवलॉन मास्क 0.3 माइक्रोन से कम मात्रा वाले कणों से भी सुरक्षा देता है। वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया सेवलॉन मास्क 5 स्तरों से बना है जिसमें पार्टिकल एयरोसोल पकड़ने की क्षमता बढ़ाने वाला इलेक्ट्रोस्टैटिक रूप से चार्ज किया मेल्टकृब्लोन फिल्टर लगे होते हैं। सेवलॉन एफएफपी2 एस मास्ट सांस लेने में आसानी, आरामदेह और त्वचा की सुरक्षा के अनुकूल जांचाकृपरखा हुआ है। बीआईएस प्रमाणीकरण के कारण यह एन95 मास्क से मुकाबला करता है और भारतीय बाजार में किफायती मूल्य पर उपलब्ध है। आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव समीर सत्पथी ने कहा, श्फेस मास्क अनिवार्य वस्तुओं में बना रहेगा। अपने भरोसे और प्रभावशीलता की साख को बरकरार रखते हुए सेवलॉन ने मास्क को लेकर होने वाली चिंताओं को दूर करने तथा उपभोक्ताओं को पसंदीदा उत्पाद पाने में मदद करने के लिए मास्क उत्पादन शुरू किया है। वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया और बीआईएस प्रमाणित सेवलॉन का एफएफपी2 एस मास्क आईटीसी के विश्व स्तरीय बने रहने तथा इसकी अनुकरणीय शोध एवं विकास टीम की मेहनत  का प्रमाण है। कंपनी लगातार प्रभावी और किफायती समाधान देने के लिए प्रयासरत रहती है। सेवलॉन के मास्क जल्द ही प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ईकृटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। एक पैक वाले मास्क की कीमत 95 रुपये जबकि 4 पैक वाले मास्क की कीमत 360 रुपये तथा 12 पैक वाले मास्क की कीमत 1044 रुपये हैं। ये मास्क दो डिजाइनों  में उपलब्ध हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,