कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व सैम्पलिंग तथा आर आर टी/ रिस्पांश टीम की कार्यो की समीक्षा बैठक

महराजगंज , जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कोविड 19 महामारी की कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व सैम्पलिंग तथा आर आर टी/ रिस्पांश टीम की कार्यो की समीक्षा हेतु कार्यालय कक्ष में सी डी ओ व स्वास्थ्य अधिकारियो के साथ बैठक की गयी ।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देश दिया कि कोविड 19 सम्बन्धित कार्यो को निरन्तरता बनाये रखे, सैम्पलिंग व रिस्पांश टीमे सर्तकता के साथ ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग किया जाय । रिस्पांश टीम भी होम आईसोलेशन में रहने वाले ब्यक्तियो से सम्पर्क तथा निगरानी करते रहे जिससे कोरोना चैनल को तोडा़ जा सके । 

जिलाधिकारी ने सी ए एस को निर्देशित किया हास्पीटल में आने वाले मरीज तथा तिमारदारो की भी सैम्पलिंग करा लें ।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सी एम ओ डा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी कुन्जविहारी अग्रवाल,अपर एस डी एम अविनाश कुमार ,डा0राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,