महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर  पर महालक्ष्मी लान में  पकंज चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर दिव्यांगो को उपकरण वितरित


महराजगंज, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा  महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर  पर महालक्ष्मी लान में  पकंज चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर दिव्यांगो को उपकरण वितरित किया गया । 
गोष्ठी में सांसद पकंज चौधरी द्वारा  महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलाते हुए नशा न करने तथा  नशा से दुर रहकर अपने जीवन सुधार व दुसरे को प्रेरित एंव प्रोत्साहन करने पर जोर दिया  गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विब्यांग की सुविधाओ हेतु शासन द्वारा  कई योजनाओ को चलाया जा रहा है और लाभान्वित भी हो रहे है । उन्होने बताया कि 25 ट्राई साईकिल,4 ब्हीलचेयर,3 बैसाखी तथा 8 कान की मशीन का वितरण किया जा रहा है । उन्होने सभी दिव्याग जनो से कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित यू0डी0आई0कार्ड हेतु आनलाईन आवेदन कर बनवाये । इस कार्ड के बन जाने से बहुत सी सुविधाओ से लाभान्वित होगे ।
इस अवसर पर प्राकलन समिति सभापति पनियरा विद्यायक  ज्ञानेन्द्र सिंह,सदर विद्यायक जयमंगल कन्नौजिया ,जिला अध्यक्ष परदेशी रविदास,सहित सम्मानित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,