मिशन शक्ति का शुभारंभ: जागरूकता रैली निकालकर किया गया जागरूक


महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति किया जागरूक


ललितपुर।
कस्बा मड़ावरा में उत्तरप्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन बाल विकास कार्यालय से थाना मड़ावरा तक हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी ललितपुर के निर्देशानुसार सुरेंद्र कुमार ने रैली का सफ़ल नेतृत्व किया। जागरूकता रैली में उर्मिला तिवारी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बुंदेलखंड सेवा संस्थान एवं चाइल्डलाइन टीम ने सहभागिता निभाई। 


उल्लेखनीय है कि महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर से 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ होने हुआ है यह मिशन 25 अक्टूबर तक चलेगा। अप्रैल 2020 तक हर महीने एक हफ्ते के लिए मिशन शक्ति का संचालन किया जाएगा। उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा आयोजित मिशन शक्ति जागरूकता अभियान शुभारम्भ के अवसर पर मड़ावरा तहसील मुख्यालय में रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में 
उर्मिला तिवारी सुपरवाइजर, बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन टीम से विवेक सिंह, आकाश राय, आशीष, अरविंद, अभिषेक, अखिलेश, तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्री महिलाएं आदि की सहभागिता रही। जागरूकता रैली बाल विकास कार्यालय शुभारंभ होकर पुलिस थाना मड़ावरा तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ज़ोरदार नारे बोलते हुए रैली निकाली गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,