मिशन शक्ति कार्यक्रम: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिलाई जागरूकता शपथ

महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति किया जागरूक



ललितपुर।
कस्बा मड़ावरा में उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के आखिरी दिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास कार्यालय मड़ावरा में सुपरवाइजर उर्मिला तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ललितपुर के निर्देशानुसार सुरेंद्र कुमार एवं स्थानीय स्तर पर बुंदेलखंड सेवा संस्थान एवं चाइल्डलाइन टीम ने सहभागिता ने सहभागिता किया।


मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुपरवाइजर उर्मिला तिवारी ने कहा कहा कि घर से समूह में चलकर छात्राएं स्कूल कॉलेज पहुंचे, इससे वो ज्यादा सुरक्षित रहेंगी इसके साथ ही घर में मौजूद पुत्रों को महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने का संस्कार दें, ताकि वो महिलाओं लड़कियों को अपने परिवार की समझे। 


कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार एवं विवेक सिंह ने कहा कि यदि कोई भी शोहदा महिलाओं के साथ बदसलूकी करता है तो वो तत्तकाल इसकी सूचना महिला सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर 1090, 1076, 181, 1098, 108 और 102 टोल फ्री पर दें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। इस अवसर पर कालेज में नारी सशिक्तरण के साथ नारी सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान के प्रति भी जागरूक किया गया। 
उल्लेखनीय है कि महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर से 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ होने हुआ है यह मिशन 25 अक्टूबर तक को समाप्त हुआ। अप्रैल 2020 तक हर महीने एक हफ्ते के लिए मिशन शक्ति का संचालन किया जाएगा।


इस दौरान उर्मिला तिवारी सुपरवाइजर, बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन टीम से विवेक सिंह, आकाश राय, आशीष, अरविंद, अभिषेक, अखिलेश, तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्री महिलाएं आदि की सहभागिता सराहनीय रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,