मुख्तार अंसारी के गैंग IS-191 के सहयोगियों एवं करीबियों के 10 और शस्त्र/शस्त्र लाइसेंस निलंबित

(गाजीपुर)
मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 के करीबी मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली  निवासी बरबरहना, थाना  कोतवाली गाजीपुर एवं उनके परिवारीजन के 10 और शस्त्र / शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर के दिनांक 03.10.2020 के आदेश के क्रम में निलम्बित कर दिये गये हैं । उपर्युक्त शस्त्रों का विवरण इस प्रकार है –
1. मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर - 1 पिस्टल
2. मोहसिन सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर – 1  रायफल
3. मो0 शादाब सिद्दीकी पुत्र डा0 मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर –
    1 रायफल, 1 पिस्टल
4. साकिब सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर- 1 पिस्टल, 1 SBBL गन
5. निगार बेगम पत्नी मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल
6. कैसर जहाँ पत्नी मो0 साजिद निवासी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल
7. मो0 साजिद पुत्र प्यारे मुहम्मद प्यारे अली नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल, 1 रायफल



आदेश के क्रम में उपरोक्त निलंबित शस्त्रो/शस्त्र लाइसेंसो को नियमानुसार थाने में दाखिल करा लिया गया है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,