मुख्यमंत्री प्रदेश में निर्मित पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण शिलान्यास 19 अक्टूबर को करेगे- भूपेंद्र सिंह चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी

 



लखनऊ 18 अक्टूबर,2020
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत निर्मित पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण तथा निर्माणाधीन पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास 19 अक्टूबर 2020 को पूर्वाहन 10ः00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से, 5-कालिदास मार्ग लखनऊ से किया जाएगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री  भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दी है । उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 5 या 6 पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता भी की जायेगी। श्री चौधरी  ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित 18847 सामुदायिक शौचालय,  राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं वित्त आयोग व मनरेगा कन्वर्जेंस से निर्मित 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं वित्त आयोग के द्वारा निर्मित होने वाले 35058 सामुदायिक शौचालय, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं वित्त आयोग मनरेगा कन्वजेन से निर्मित होने वाले 21414 पंचायत भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक गणों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा ।
अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, श्री मनोज कुमार सिंह, ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से प्रदेश की समस्त पंचायतों द्वारा देखा जा सकेगा जिसका लिंक ीजजरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्नचध्चंदबींलंजध्  है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर स्क्रीन लगाकर विकास खण्ड स्तरीय जनप्रतिनिधि,
 अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा वेबकास्ट को देखे जाने की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कोविड-19 के निर्देशों का पालन अवश्य किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सचिवों द्वारा इस प्रसारण को देखे जाने की व्यवस्था की जाएगी जिसमें अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,