नई शिक्षा नीति, 2020 में एम०फिल0 पाठ्यक्रम को समाप्त किये जाने की गयी संस्तुति

उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एम०फिल० पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त किये जाने का लिया गया निर्णय
लखनऊ: दिनांक: 23.10.2020
नयी शिक्षा नीति, 2020 में एम०फिल0 पाठ्यक्रम को समाप्त किये जाने की संस्तुति की गयी है। एम०फिल0 पाठ्यक्रम एक वर्ष की अवधि का है। पी0एच0डी0 पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि का है। एम०फिल० हेतु ए0पी0आई0 स्कोर 5 से 7 प्वाइंट का है जबकि पी0एच0डी0 का ए0पी0ई0 स्कोर 25-30 प्वाइंट का है।
नई शिक्षा नीति, 2020 में उक्त संस्तुति के संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में एम०फिल0 पाठ्यक्रम को समाप्त किये जाने के परिप्रेक्ष्य में शासन के पत्र दिनांक 13-10-2020 द्वारा समस्त राज्य विश्वविद्यालयों से अभिमत उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा प्रेषित की गयी संस्तुतियों को दृष्टिगत रखते हुये उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एम०फिल० पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।  यह जानकारी विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री मनोज कुमार ने दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,