नगर के मध्य से निकली शहजाद नदी की दुर्दशा पर बुन्देलखण्ड विकास सेना विफरी * प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
 
ललितपुर।
ललितपुर कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। तत्पश्चात बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर "टीटू' के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जलूस की शक्ल में नारेवाजी करते हुए शहर की प्रमुख सड़क पर स्थित शहजाद नदी के पुल पर पहुंचकर शहजाद नदी की दुर्दशा पर जमकर प्रदर्शन किया गया। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, अधिकारी तथा वी आई पी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण  बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर  को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय। अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके । विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने शहजाद नदी की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की । मौके पर पहुंचे अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद को एक ज्ञापन सौंपा गया । इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने बु. वि सेना को माँगं पूरी करने का भरोसा दिया।
                          


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,