नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में योजनाओं व नगर के के विकास पर चर्चा हुई

कई माह पहले हो चुके टेंडर पर नहीं हो रहा कार्य


टांडा।वार्ड सभासद ने लगाया आरोप वार्ड भब्बलपुरी सभासद ने कहा कई माह पहले टेंडर हो चुके मार्ग पर नहीं हो रहा कार्य जिसका टेंडर नगर पालिका की पूर्व में हुई बैठक में पास हुआ था अभी कार्य नहीं किया गया।



 


 टांडा नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में योजनाओं व नगर के विकास पर चर्चा हुई । आगामी शीतकाल वितरण के लिए कम्बल क्रय करने पर विचार किया गया। बैठक में कई वार्डों के सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य न होने पर जताई नाराजगी। शनिवार की दोपहर नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका चेयरमैन की अध्यक्षता व मुख्य जेई दीपक कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में आय व्यय पर विचार किया गया। अप्रैल माह से सितम्बर तक 91638893 आय 101229703 खर्च हुआ इसके अलावा पालिका नवनिर्मित दुकानों नखासा नीलामी पर विचार किया गया, जिसकी नीलामी 20 अक्टूबर को होने पर सहमति बनी। आगामी शीतकाल में तीन हजार कम्बल खरीदने पर विचार हुआ। सभी पालिका सभागर में मौजूद सभासदों में सहमति नहीं बनी। सभासदों ने कहा इस बार कम्बल का कोटा चार हजार किया जाए जिस पर पालिकाध्यक्ष मेहनाज व जेई के साथ सभी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में मोहल्ला टन्डोली स्थित सट्टा कालोनी का नया नाम रखने पर विचार रखा जिसका नाम बदलकर अब रहमत नगर रख दिया। इसके अलावा मोहम्मद अकील हर माह नगर पालिका बोर्ड की बैठक कराने पर जोर दिया, जिसको पालिका अध्यक्ष व जेई दीपक कुमार ने स्वीकार किया। बैठक में कई वार्ड के सभासद हुए नाराज़, वार्ड 22 के सभासद मोहम्मद ऐजाज ने जर्जर सड़क को बनवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा नाले के किनारे सड़क का हिस्सा पूरा टूटा चुका है जिसमें आये दिन कोई न कोई बाइक या साईकिल सवार गिर जाता है जिसको तत्काल सही कराया जाए। आगे उन्होंने वार्ड में रोशनी कम होने की शिकायत बैठक में रखी। वार्ड सभासद नेता तस्लीम ने कब्रिस्तान के रास्ते से आ रही बदबू की शिकायत की। उन्होंने कहा कई बार कर्मचारियों से शिकायत कर चुका हूं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।


पालिका अध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र


टांडा। सभासद ने लाइट व सड़क के संबन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र दिया है। शनिवार को पालिका बोर्ड बैठक में वार्ड-23 के सभासद जलीस अहमद ने वार्ड में नाली के निर्माण, सड़क मरम्मत व वार्ड में बिजली समस्या को लेकर शिकायती पत्र दिया। मदीना मस्जिद पर सड़क, नाली न होने से पानी सड़क पर बह रहा है और सफाई कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा इससे पहले भी यही शिकायत पूर्व में हुई मीटिंग में की जा चुकी है आगे उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से अपील की है, इस कार्य को जल्द कराया जाए।


सभासद ने लगाया सफाईकर्मी पर अभद्रता का आरोप


टांडा।शनिवार को नगर पालिका की आयोजित बैठक में वार्ड हाजीपुरा की सभासद ने नगर पालिका सफाईकर्मी पर गाली देने का आरोप लगाया है जिस पर बैठक में मौजूद सभासदों निंदा की और उसे नगर पालिका से निकालने कीमांग की। जेई दीपक कुमार ने सभी को शांत कर उक्त कर्मचारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,