नट बोल्ट बनाने वाली यूनिट को फर्जी स्वेटर फैक्ट्री दिखा कर 7जिलो मे मिले काम की अब होगी जांच!!


लखनऊ: दिनांक .10.2020 बेसिक शिक्षा विभाग में आला अफसर कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन विभाग की संचालित योजनाओं को फेल करने के लिए भ्रष्टाचारी बच्चों को समय से लाभ  न मिल सके इस जुगत तें है। ये अब भी किसी सपने से कम नहीं है।नट बोल्ट बनाने वाली यूनिट को फर्जी स्वेटर फैक्ट्री दिखा कर 7जिलो मे  मिले काम  से जान सकते है। जिलों में स्वेटर वितरण की करें, तो इसमें देरी का खेल शुरू हो गया है और विभागीय अफसर बिड कराने में फेल हो रहे हैं। जबकि शासन द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण की डेडलाइन 31 अक्टूबर है। ऐसे में बच्चों को किसी हाल में तय समय पर स्वेटर नहीं मिल पाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी सर्दी के बाद स्वेटर मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के स्वेटर खरीद में बड़ा घोटाला प्रकाश में आया है आस्था ट्रेडर्स को 7 जिलों में काम मिला,  नट बोल्ट बनाने वाली यूनिट को आस्था ट्रेडस ने फर्जी स्वेटर फैक्ट्री दिखा कर 7जिलो मे  मिले काम की सीएम ने लिया संज्ञान,प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को मिली है जांच।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,