नवरात्र पर्व: कलश स्थापना के साथ आरम्भ

संत कबीर नगर। शारदीय नवरात्र शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करके देवी पूजन अनुष्ठान के संकल्प के साथ शुरू हो गया। नवरात्र के पहले दिन माँ  शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही सभी देवी-देवताओं का आह्वान श्री गौरी-गणेश, पंच लोकपाल, दस दिग्पाल व नवग्रह पूजन के साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का आरम्भ किया गया।
          इस दौरान मंदिरों में भी माँ के भक्तों की भीड़ देखी गई। पूरे दिन मां के जयकारों से घर और मंदिर गूंजते रहे। मंदिरों में कोरोना प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था की गयी है।
        हालाँकि कोरोना संक्रमण के वजह से पहले जैसा महोत्सव नही हो रहा है।  श्रद्धालु घरों और मंदिरों में कलश स्थापना कर देवी मां की पूजा में तल्लीन हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,