नये महाविद्यालयों/संस्थानों के खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालयों/संस्थाओं में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों/पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने हेतु सम्बद्धता प्रदान करने की अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर 2020

लखनऊ: 05 अक्टूबर, 2020


     उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बी0एड0 पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नये महाविद्यालयों/संस्थानों के खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालयों/संस्थाओं में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों/पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने हेतु (आगामी शैक्षिक सत्र के लिए) सम्बद्धता प्रस्तावों के निस्तारण हेतु विशेष परिस्थिति में सम्बद्धता प्रदान करने की अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर 2020 कर दिया गया है।
     विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री अब्दुल समद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लंबित संबद्धता के प्रस्ताव के निस्तारण हेतु विशेष परिस्थिति में सम्यक विचारोंपरांत संशोधित समय सारणी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि संशोधित समय-सारणी के अनुसार निरीक्षण मण्डल द्वारा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने की तिथि 12 अक्टूबर 2020 तक, विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्रदान करने के अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर 2020 तक, शासन से अपील करने की तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक तथा शासन स्तर पर अपील निस्तारित करने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर, 2020 कर दी गयी है।
       श्री समद ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सम्पूर्ण लाकडाउन होने के कारण पूर्व में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही न हो पाने के परिणामस्वरूप शैक्षिक सत्र 2020-21 के लम्बित  सम्बद्धता के प्रस्तावों के निस्तारण हेतु विशेष परिस्थिति में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त संशोधित समय-सारणी के निर्धारित की गयी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,