नेपोटिस्म का शिकार एंटरटेनमेंट सेक्टर पर एक और काला धब्बा 

यूपी का बिग बॉस कौन 2020" के प्रस्तुतकर्ताओं को आया एंडेमोल इंडिया से दूसरा लीगल नोटिस कहा नही कर सकते कार्यक्रम का आयोजन






नेपोटिस्म की जड़े एंटरटेनमेंट सेक्टर मे काफी मजबूती से फैलती जा रही है. ताजा कड़ी मे विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और एक्मे एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित होने वाले रियलिटी शो "यूपी का बिग बॉस कौन 2020" को एंडेमोल इंडिया ने 23 सितंबर को 17 पेज का एक लीगल नोटिस भेजा था जिसके तहत उन्हें इस प्रोग्राम को न करने की हिदायत दी गयी थी प्रस्तुतकर्ताओं के उत्तर का इंतेजार किये बिना ही इंडेमोल इंडिया ने दूसरा नोटिस भेज दिया 


विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक उनके शो जिसका मुख्य उद्देस्य उत्तर प्रदेश की नयी प्रतिभाओ को मंच मुहैया कराना सभ्यता और संस्कृति को दिखाना था, कार्यक्रम का आयोजन बंद करवाने की कोशिश इसलिये की जा रही है क्यूंकि उत्तर प्रदेश मे बैठा हुआ इंसान उन लोगो की बादशाहत तोड़ने की कोशिश कर रहा है जो अपने आप को ईश्वर मान बैठे है.


डॉ विपिन अग्निहोत्री और राज मेहता जो इस कांसेप्ट पर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे इसकी प्रेस कांफ्रेंस कर चुके है, हताशा और निराशा भरे इस समय मे भी उम्मीद का दामन छोड़ने को तैयार नहीं है, दोनों को उम्मीद है की न केवल उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता का सपोर्ट मिलेगा बल्कि   उत्तर प्रदेश सरकार भी उनकी हर संभव मदद करेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी बनाने के सपने के तहत प्रदेश मे प्रतिभाओं को निखारने के लिये ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,