ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब ने अपने आगामी क्राइम ड्रामा ‘मुम भाई’ का ट्रेलर रिलीज किया


दर्शकों का मनोरंजन करने के मामले में कुछ जोनर्स, जैसे क्राइम और अंडरवर्ल्ड रोमांच और सनसनी पैदा करती हैं। मुंबई के 90 के दशक के डॉन और गैंगस्टर हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करते रहे हैं। ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब ने अपने आगामी शो ‘मुम भाई’ का ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों की यादों को ताजा कर दिया है। ‘मुम भाई’ 6 नवंबर को अपने दिलचस्प कथानक से अपने देखने वालों की धड़कनें बढ़ाने के लिये तैयार है। इसमें अंगद बेदी बने हैं भास्कर शेट्टी, सिकंदर खेर बने हैं रामा शेट्टी और संदीपा धर बनी हैं वैष्णवी, यह सभी मुख्‍य किरदार निभा रहे हैं।


यह ट्रेलर शो का आधार फौरन तैयार कर देता है। इसमें पता चलता है कि उस समय किस तरह से बॉम्‍बे पर अपराधियों और गैंगस्टरों का राज था। सपनों का शहर बनने की आकांक्षा वाले शहर को उस आतंक से बचाना बहुत जरूरी था।


बचपन के दो दोस्तों भास्कर और रामा शेट्टी को सामने लाकर कहानी एक रोचक मोड़ लेती है। दोनों दोस्त कानून के दो अलग-अलग  छोर पर खुद को खड़े पाते हैं। भास्कर मुंबई का टॉप एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने के लिये पुलिस की ट्रेनिंग लेता है, लेकिन उसे अग्निपरीक्षा देते हुए अपने ही दोस्त के खिलाफ कदम उठाना पड़ता है, जो अब एक अंडरवर्ल्‍ड डॉन बन चुका है। दोनों ही शहर पर राज करना चाहते हैं और इस काम को अंजाम देने के क्रम में दोनों दोस्तों का आपसी टकराव देखने वाले दर्शक शुरू से अंत तक अपनी पलकें झपकाना भूल जाएंगे।


क्या उनकी दोस्ती कुछ काम करेगी? क्या हम अच्छे को बुरा या बुरे को अच्छा बनता देखेंगे? हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं। ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के निर्माताओं द्वारा पेश किया जा रहा यह शो हमें जेल, ताकत, पैसे, राजनीति, एनकाउंटर, मुंबई और दुबई के ऐसे पहलू दिखाता है, जो पहले कभी नहीं देखे गये। निश्चित रूप से हम और देखने की मांग करते हैं।


ट्रेलर के बारे में एक्टर अंगद बेदी ने कहा, ‘‘मुझे एनकाउंटर स्पेशलिस्टगैंगस्टरों और अंडरवर्ल्‍ड की कहानियों ने हमेशा आकर्षित किया है। जब मैं छोटा थातब भी बहुत-सी एक्शन फिल्में देखा करता थाक्योंकि मुझे उनका ड्रामा अच्छा लगता था। जब मैंने ‘मुम भाई’ की कहानी सुनी कि इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भास्कर शेट्टी की शुरुआत कैसे हुई और वह क्या बन गयातो मैं उसकी यात्रा से कनेक्ट हो गया। ऐसा रोल मैंने पहले कभी नहीं किया था और इस तरह के किरदार भी अक्सर ज्यादा नहीं लिखे जाते हैं। यह लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर है और उसकी ग्रोथ दिखाना ही मुझे पसंद आया। मुम भाई’  की पूरी टीम को उम्मीद है कि यह ओटीटी पर सबसे बड़ा शो होगा और मुझे यकीन है कि इस उम्मीद को साकार करने में एकता कपूर कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।’’ 


ट्रेलर पर अपने विचार साझा करते हुए सिकंदर खेर ने कहा, ‘‘यह सिग्नेचर बालाजी है... ट्रेलर कड़क है! अक्षय ने एक अच्छी स्क्रिप्ट को और बेहतर बना दिया है। इस शो की अच्छी बात यह है कि इसकी कहानी बहुत तेजी से आगे बढ़ती है और किरदार तुरंत पलट जाते हैं। एक एक्टर के तौर पर अंगद के साथ काम करने में मेरा समय बहुत अच्छा बीता। वह बहुत सोचकर काम करते हैं और इससे सीन को मदद मिलती है। हम एक्टर्स एक-दूसरे के पूरक होते हैं। 80 और 90 के दशक की जिंदगी बहुत अलग थी और यह शो आपको उस दुनिया की झलक देगा।’’


 


6 नवंबर को ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब पर स्ट्रीम होने के लिये तैयार ‘मुम भाई’  एक क्राइम ड्रामा है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्‍ड पर आधारित है। इसकी कहानी एक पुलिसवाले और एक अपराधी की दोस्ती के इर्द-गिर्द है, जो 80 के दशक के आखिर से साल 2000 के शुरुआती समय तक मुंबई के परिवेश में परवान चढ़ती है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,