ऑन लाइन बिल्डिंग अप्रूवल प्लान सिस्टम के माध्यम से मानचित्रो के स्वीकृति की प्रक्रिया संचालित है


                           
ऑन लाइन बिल्डिंग अप्रूवल प्लान सिस्टम के माध्यम से मानचित्रो के  स्वीकृति की प्रक्रिया संचालित है

                                                       17 अक्टूबर 2020
अमृत योजना के अंतर्गत ऑन लाइन बिल्डिंग अप्रूवल प्लान सिस्टम के माध्यम से मानचित्रो के स्वीकृति की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम संबंधी कार्य हेतु ई-टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित करते हुए इस एप्लीकेशन के विकास हेतु सुविधा प्रदायक संस्था को अनुबंधित किया गया। ऑन लाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम के माध्यम से हाई-रिस्क एवं लो-रिस्क दोनों ही प्रकार के मानचित्रांे की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक 2009 ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किए गएए जिसके सापेक्ष 1400 मानचित्रों का निस्तारण किया गया  जा चुका है जबकि 609 मानचित्रों का निस्तारण प्रगति पर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,