पंकज श्रीवास्तव को मिला "नेशन बिल्डिंग अवार्ड"









नेशन बिल्डिंग अवार्ड से सम्मानित हुए लखनऊ के "पंकज श्रीवास्तव"


ट्रैकिंग के लिए पंकज श्रीवास्तव को मिला "नेशन बिल्डिंग अवार्ड"।

माउट्निंग के लिए लखनऊ के शशांक श्रीवास्तव सम्मानित।

 

"सोशल एक्शन फॉर नेशन फाउंडेशन",सपना फाउंडेशन  के तत्वाधान में अयोध्या (फैजाबाद) में नेशन बिल्डिंग अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।शिक्षा, स्वास्थ्य,कला, संस्कृति,खेल,समाजसेवा व व्यवसाय से जुड़े विभिन्न सम्भ्रांत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।लखनऊ से साहसिक खेल ट्रैकिंग के लिए पंकज श्रीवास्तव एवं माउट्निंग के लिए शशांक श्रीवास्तव सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य डाँ० मनोज दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जीवन में सरल होना बेहद कठिन होता है,जबकि कठोर होना बेहद सरल है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग प्रयास करते हैं लेकिन परिणाम की चिंता नहीं करते हैं। समारोह अध्यक्ष पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने सभी को सर्वधर्म भाव पैदा करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सलाहकार अनूप मल्होत्रा ने संस्था परिचय प्रस्तुत किया तथा संचालन विवेकानन्द पाण्डेय ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जनार्दन पाण्डेय,डॉ मंजूषा मिश्रा,डॉ प्रियंका तिवारी,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मो.सईद,विवेक जैन आदि मौजूद रहे।


 

 



 



 



 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,