पूर्व सांसद कीर्तिशेष डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा बुंदेलखंड एकीकरण समिति के संस्थापक समाजसेवी को किया गया याद

 


ललितपुर।
तहसील मडावरा के श्री तिवारी बाबा प्रांगण में बुंदेलखंड एकीकरण समिति द्वारा सहृदयी, मृदुभाषी, सुसंस्कृत पूर्व सांसद, न्यायप्रिय, हिन्दू धर्मार्थ न्यास के संस्थापक, बैद्यनाथ समूह को नई ऊचांईयां प्रदान करने वाले पूर्व सांसद कीर्तिशेष डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा के जयन्ती पर उन्हें याद किया गया। बुंदेलखंड एकीकरण समिति के मड़ावरा सदस्यों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा वक्ताओ ने उनके द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। 
बुंदेलखंड एकीकरण समिति मड़ावरा प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद कीर्तिशेष डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि आपने क्षेत्र के विकास के महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जनहित के कार्यों में आपकी भूमिका हमेशा सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि आपने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन कार्य किये हैं। हम सभी को उनसे सीख लेकर जनहितैषी कार्यों को करने के लिए आगे आना चाहिए। आज उनके बेटे व वर्तमान सांसद झांसी-ललितपुर डॉ. अनुराग शर्मा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। 


इस मौके पर समिति के प्रभारी राकेश तिवारी, हरबंस सिंह, सूरज जैन, लखन तिवारी, जगदीश सिंह लोधी, सीताराम, नारायण सिंह, हरदेव सिंह, सुनीता राय, भजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,