प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 1163 वैंडर्स होंगे लाभांवित

 


 अमरोहा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर पालिका अमरोहा में 1163 रेहड़ी, पटरी वालों के आवेदन कराए हैं। जिनमें 163 लोगों को ही योजना का लाभ मिल पाया है। 27 अक्टबर को मख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों को लोन अवार्ड दिया जाएगा। ईओ डा. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि 27 अक्टूबर से पहले अमरोहा के सभी 1163 बैंडर्स के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। लाकडाउन के बाद गरीब, मजदूर लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत की है। जिसमें बैंडर्स को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये का लोन बैंक से स्वीकृत किया जाएगा। नगर पालिका अमरोहा ने 1163 लोगों ने आवेदन कराए हैं। जो रिक्शा चलाकर, ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अधिशासी अधिकारी डा. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि पालिका में 1163 गरीब, मजदूर, ठेला, पटरी वालों ने आवेदन कराए हैं। इनमें 717 लोगों का पैसा सेंशन हो गया है, जबकि 163 लोगों के खातों में धनराशि पहुंच गई है। नगर पालिका के कर्मचारियों की संबंधित बैंकों में डयूटी लगाई गई है, जहां वह आवेदकों के सामने ही त्रुटि को सही करा रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द सभी वेंडर्स के खातों में धनराशि स्वीकृत हो जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,