प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाये रखेगा यूथ : पूर्व विधायक

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की मासिक बैठक संपन्न



ललितपुर। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की द्वितीय मासिक बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को जानने और उनके निस्तारण को लेकर प्रयासरत रहते हुये वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराने का आह्वान किया गया। 
 मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों ने सदैव लोगों के जीवन को रौशन किया है। लोगों को स्वावलम्बी बनाया है। युवाओं को रोजगार दिये, तो वहीं बेरोजगारी भत्ता दिया। इसके अलावा छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए कन्या विद्याधन योजना वरदान साबित हुयी। तो वहीं समाजवादी पेंशन वृद्धजनों का सहारा बनी तो वहीं लैपटॉप वितरण से छात्र-छात्राओं को टेक्निालॉजी की नयी परिभाष सीखने को मिली। इसके अलावा प्रदेश में विकास के नये आयाम तय किये गये, जिनमें आगरा एक्सप्रेस-वे, मेट्रो संचालन के अलावा ललितपुर में ही पावर प्लाण्ट का शुभारंभ भी सपा शासनकाल में किया गया, जो कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुयी। अध्यक्षता करते हुये यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया ने कहा कि प्रत्येक युवा को अपने बूथ को मजबूत बनाये रखने के लिए कार्य करना है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुये संगठन की विचारधारा से लोगों को अवगत कराने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के लिए प्रत्येक युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तत्पर रहे। राष्ट्रीय, प्रदेशीय व जिला स्तर से मिलने वाले निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। बैठक का संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने किया। बैठक में सहरोज खान, यादवेन्द्र, राहुल सिंह घोष, रूपेश अहिरवार, त्रिलोक सिंह, महेन्द्र कुमार, आमिर खान, दनिश खान, अनुरूद्ध, हरगोविन्द नामदेव, खेमचंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास, पंकज, अनिकेत कुशवाहा, मधुर सोनी, सत्येन्द्र राजा, ऋषभ चौधरी, समीर खान, हेमन्त साहू, देवीसिंह, शुभम, शेखर, कुंवरलाल, जावेद खान, रवि सेन, पुष्पेन्द्र, अशोक, सुन्दर लाल अहिरवार, पूरन सिंह, दिली सिंह, साहिल श्रीवास, सचिन, राहुल सिंह, रामेश्वर प्रसाद भौंड़ेले, राजकुमार पाल, राजीव, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, विवेक बाजपेयी, लाल सिंह, दिनेश रजक, नरेश, देवेन्द्र के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,