प्रयागराज भर्ती परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रयागराज
भर्ती परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच व सोरांव पुलिस ने तीनों को फाफामऊ से किया गिरफ्तार,
तीनों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र, कई जाली दस्तावेज व एक कार बरामद,
एसएससी, सीएचएसएल सहित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठाते थे साल्वर,
पैसे लेकर भर्ती परीक्षाओं में बैठाते थे साल्वर,
नवाबगंज थाने में दर्ज मुकदमें में तीनों काफी समय से चल रहे थे वांछित,
गिरफ्तार अभियुक्तों में परवेज आलम बिहार का रहने वाला है जबकि शिव मूरत मौर्य व उत्कर्ष प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रहने वालें हैं।