राज्य पोषण मिशन के संचालन हेतु सृजित 29 पदों की निरन्तरता अवधि बढ़ी

लखनऊः 21 अक्टूबर, 2020


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पोषण मिशन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सृजित 29 पदों की निरन्तरता बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा शासनादेश जारी किया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार राज्य पोषण मिशन के संचालन हेतु सृजित 29 पद जिसमें महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन, निदेशक, नोडल अधिकारी आईसीडीएस, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य/एनआरएचएम, निदेशक वित्त, प्रशिक्षण सलाहकार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सलाहकार, आईईसी डिजाइन, सलाहकार, पोषण विशेषज्ञ, किशोरी एवं महिला सम्बन्धी तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, लेखाकार, एमआईएस सांख्यिकीय, एमआईएस सांख्यिकीय एक्जीक्यूटिव के 01-01 पद, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 के 05,  वरिष्ठ सहायक के 04, चपरासी सह क्लीनर के 03, सफाई कर्मचारी के 01 तथा सुरक्षा स्टाफ के 02 पद शामिल है। इन पदों की निरन्तरता 01 मार्च 2020 से 26 फरवरी, 2021 तक की अवधि बढ़ायी गयी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?