समाजवादी पार्टी नेजनपद भदोही में दलित नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप के बाद 01 अक्टूबर 2020 को हत्या की जानकारी हेतु पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित
लखनऊ दिनांकः04.10.2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद भदोही के थाना गोपीगंज के अन्तर्गत ग्राम तिवारीपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप के बाद 01 अक्टूबर 2020 को हत्या की जानकारी एवं घटना की जांच हेतु पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जो दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को ग्राम तिवारीपुर जनपद भदोही पहुंचेगी।
जांच कमेटी के सदस्य है सर्वश्री बालविद्या विकास यादव जिलाध्यक्ष भदोही, जाहिद बेग पूर्व विधायक, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष, राम किशोर बिन्द पूर्व विधायक एवं श्रीमती मधुबाला पासी पूर्व विधायक हैं।