शरद फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी (राजकीय अस्पताल स्वच्छता एवं सुन्दरता) का अभियान


फरीदाबाद, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर शहर की सामाजिक संस्था शरद फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी (राजकीय अस्पताल स्वच्छता एवं सुन्दरता) का अभियान किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने शरद फाउण्डेशन के नेतृत्व में सिविल अस्पताल बादशाह खान के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया और उसके बाद पार्क में पौधारोपण किया तत्पश्चात लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया इस अवसर पर मिले सम्मान के लिए हम डॉ हेमलता जी का दिल से धन्यवाद करती हूँ इस स्वच्छता अभियान मे पूनम भाटिया,नवल दीप भाटिया,राजू बेदी,शैली बब्बर, कुसुम शर्मा, आरती,अमरजीत रंधावा,चमन भाटिया,साधना जी,गुलाटी जी, सभी मौजूद रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?