शौंच को गई शिक्षिका की दुष्कर्म के बाद हत्या
शव खेत से बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर : मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम घर से शौंच को गई 20 वर्षीय शिक्षिका के वापस न लौटने पर स्वजनों ने खोजना शुरू किया। देर रात शिक्षिका का शव खेत से बरामद हुआ। शिक्षिका के स्वजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। सूचना पर डीएम संजीव सिंह, एसपी प्रशांत वर्मा सहित कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंचा है। गांव में पीएसी तैनात की गई है। एसपी ने बताया हत्या के आरोपी पड़ोसी गांव मकनपुर के रहने वाले आदित्य रैदास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिस पर जांच चल रही है। दुष्कर्म हुआ कि नहीं यह पोष्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।