स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर निरीक्षण के बाद सहकारी समिति सचिव मड़ावरा ने कोटेदार को किया गया निलंबित

ललितपुर।
सहकारी समिति सचिव मड़ावरा उत्तम सिंह द्वारा स्टॉक एबं वितरण रजिस्टर 
का निरीक्षण समिति कार्यालय में स्टॉक रजिस्टर एवं राशन वितरण की जांच की गई तो वितरण रजिस्टर पर अधिकांश राशन धारकों के हस्ताक्षर भी नहीं पाये गए। पॉश मशीन भी उपलब्ध नहीं थी।कोटेदार से पूछने पर बताया कि उसने अपने घर मशीन रख रखी है। जिसकी अनुमति कोटेदार को घर ले जाने की नहीं थी। सहकारी समिति सचिव मड़ावरा उत्तम सिंह द्वारा बार-बार कहने पर भी पॉश मशीन ऑफिस में आज तक जमा नहीं कराई गई है बल्कि स्टाक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर भी वर्ष 2016 से आज तक के बिना अनुमति उठाकर ले गए। जिससे स्पष्ट होता है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली की गई। जिस पर समिति के अध्यक्ष शाजिद अली की सहमति से सचिव द्वारा दिनांक 3/10/ 2020 से तत्काल प्रभाव से राशन विक्रेता को उसके पद से हटाया गया तथा आदेशित किया गया कि वह वर्ष 2016 से 3/10/ 2020 तक के सभी रजिस्टर दिनांक 4/10 /2020 सुबह 10:00 बजे तक ऑफिस में जमा करें।अन्यथा स्थिति मे उसके  खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,