तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है...... * नवरात्रि पर्व में गांव एवं कस्बों में विराजमान हुए मातारानी के दिव्य स्वरूप


ललितपुर।
नवरात्रि पर्व पर गांव गाँव एवं कस्बों में मातारानी के दिव्य भव्य स्वरूप मुहल्लों में विराजमान हो गये हैं। नवरात्रि पर्व के प्रारम्भ होते ही हर तरफ रौनक लौट आई है। चारों ओर भक्तिमय भरा माहौल है मातारानी के दिव्य स्वरूप की झांकी सजाने से लेकर पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था के लिये युवाओं की टीम श्रद्धा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जुट गई हैं। कोविड-19 के बावजूद भक्तों में मातारानी की पूजा अर्चना को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। भक्तों ने मातारानी के दरबार को सजाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। नौ दिनों तक माँ के दरबार मे भक्त एक ओर जहां आनन्द आनन्द प्राप्त कर रहें हैं वहीं भक्त अपनी मुरादे पूरी करने के लिए मातारानी के दरबार में अर्जी लगा रहें हैं। ग्राम मड़ावरा में दालमिल के सामने में माँ जगदंबा की आराधना प्रतिदिन सुबह-शाम भक्त कर रहें हैं। इस अवसर पर पण्डित नीलेश पटैरिया, किशोर सिंह, शिवराज सिंह, भगवान सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित भारी संख्या में भक्तजन माता रानी के दरबार में हाजिरी लगा रहें हैं। कस्बा मड़ावरा सहित मड़ावरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में श्रद्धालु मातारानी की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,