उद्यान विभाग द्वारा इस वर्ष 1,58,000 हे0क्षे0 में ड्रिप/स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई का लक्ष्य

लखनऊ: 07 अक्टूबर, 2020

उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1,58,000 हे0 क्षेत्रफल में ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। ड्रिप/स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई कार्य को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के लिए 248.88 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई को प्रोत्साहित करने के लिए लघु एवं सीमान्त किसानों को इकाई लागत के सापेक्ष 90 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है। पर ड्राॅप मोर क्राप एवं बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज का भी क्रियान्वयन कराया गया, इसके अन्तर्गत 74612 हे0 में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा का लाभ 51,465 किसानों को मिला।
उद्यान विभाग के अनुसार एकीकृत बागवानी मिशन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन आदि का प्रचार-प्रसार प्रभावी रूप से किया जा रहा है।
उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में किसानों को बागवानी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 138 गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन गोष्ठियों के माध्यम से 55200 किसानों को बागवानी आदि सम्बंधी तकनीकी एवं अन्य जानकारी प्रदान की गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?