वन टाइम सेटेलमेंट योजना- 2020 के अंतर्गत आवेदन पत्र देने की अवधि बढ़ाई गई आवेदन देने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

      लखनऊ: दिनांक: 6 अक्टूबर, 2020

        शासन द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन पत्र देने की अवधि में विस्तार किया गया है, जिसे अब 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
 इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने बताया कि शासन द्वारा वन टाइम सेटेलमेंट योजना (ओटीएस योजना) के संचालन सम्बंधी जारी दिशा निर्देश के क्रम में आवेदन करने हेतु 6 मार्च 2020 से 3 माह की अवधि निर्धारित की गई थी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि को 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया था।
प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड-19 महामारी  तथा अभिकरणों द्वारा उक्त योजना की समय अवधि बढ़ाए जाने हेतु किए गए अनुरोध पर शासन द्वारा सम्यक  विचारोपरान्त योजना के तहत आवेदन देने की तिथि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। योजना की शर्ते यथावत रहेंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?