प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर), सितम्बर-2020 का परीक्षाफल आज घोषित

रीक्षा में  79.96 प्रतिशत छात्र/छात्राएं हुए उत्तीर्ण

परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट ूूूण्तमेनसजण्इजमनचमगंउण्पद पर उपलब्ध
- सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद
लखनऊ: दिनांक: 28.11.2020
उत्तर प्रदेश के सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद, श्री सुनील कुमार चैधरी ने आज यहां बासमंडी स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर), सितम्बर-2020 का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव, श्रीमती एस0 राधा चैहान के कुशल निर्देशन में दिनांक 25-09-2020 से 12-10-2020 के बीच प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई सम सेमेस्टर परीक्षा, सितम्बर-2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का त्वरित मूल्यांकन कार्य संपन्न कराते हुए परीक्षाफल 45 दिनों की समयावधि में पूर्ण किया गया। मूल्यांकन कार्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया।
श्री चैधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर)/वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष), सितम्बर-2020 के छात्र/छात्राओं की परीक्षा संपन्न कराया जाना चुनौतीपूर्ण था। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा बहुत ही कुशलतापूर्वक परीक्षा कार्य संपन्न कराते हुए आज सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर), सितम्बर-2020 का परीक्षाफल, परीक्षाफल समिति द्वारा घोषित किया गया।  
श्री चैधरी ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा (अंतिम सेमेस्टर) में कुल 55216 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 55005 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। छात्र/छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 रहा। अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में प्रदेश में कु0 ऊषा देवी पुत्री श्री राम प्रताप, राजकीय महिला पालीटेक्निक, लखनऊ द्वारा प्रथम स्थान, कु0 नेहा कोटकर पुत्री श्री दत्तात्रेय कोटकर, राजकीय महिला पालीटेक्निक, लखनऊ द्वारा द्वितीय स्थान एवं कु0 इरम आसिफ पुत्री श्री आसिफ अली, श्री अनारदेवी खण्डेलवाल महिला पालीटेक्निक, मथुरा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत उक्त परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट ूूूण्तमेनसजण्इजमनचमगंउण्पद पर उपलब्ध है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,