367 विधानसभा मल्हनी उपचुनाव

जौनपुर ,
आयोग से सवाल 22367 मतदाताओं को मतदान पर्ची क्यों नहीं दिए गए प्रत्याशी के भाग्य का फैसला कल होने जा रहे हैं वही इस उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका प्रबल होती नजर आ रही है जबकि चुनाव प्रचार शोर थम गया चुनावी समर में भाग्य जमाने वाले कुछ लोगों को खरीद पुरुष कांजी नजर आया है मतदाताओं की सूची की आधार पर तीन लाख 65 हजार तेरह मतदाता मल्हनी विधानसभा में है इसमें 1 लाख 90563 पुरुष 174431 महिला तथा अन्य मतदाता है कुल 372 केंद्र बनाए गए जिसमें 554 मत दे स्थल बने जबकि प्रशासन द्वारा 71 मतदाता केंद्र अति संवेदनशील है जहां की पुख्ता प्रशासन का इंतजाम है 174 उपनिरीक्षक 165 हेड कांस्टेबल 1062 सिपाही 1313 होमगार्ड एक कंपनी पीएसी तीन कंपनी सीआरपीएफ उप निरीक्षक 400 सिपाही तीन कंपनी पीएसी व्यवस्था में लगे बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां वितरित कराई गई सबसे बड़ी रहस्य है कि 22367 लोगों का नाम है तो मतदाता पर्ची क्यों नहीं मिली नगद नारायण खरीद-फरोख्त हो रही है पर प्रशासन को मालूम नहीं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,