*अधिवक्ताओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने नहीं बनायी कोई योजना : तिलक यादव






एमएलसी प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव के समर्थन में अधिवक्ताओं से किया जनसम्पर्क*

ललितपुर। इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव को प्रथम वरीयता देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। गुरूवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के नेतृत्व में ललितपुर व तालबेहट कचहरी परिसर में सघन जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनके यथासंभव निस्तारण की बात कही गयी।

जनसम्पर्क के दौरान सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में अधिवक्ताओं पर उत्पीडऩ का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। कहा कि दिन-दहाड़े अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले होना, अधिवक्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध न करा पाना यह सब प्रदेश सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गये लॉकडाउन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो युवा अधिवक्ता न्यायिक कार्य को करके अपनी आजीविका का संचालन करते हैं, ऐसे अधिवक्ताओं के लिए शासन द्वारा कोई भी कारगर योजना नहीं बनायी गयी, ताकि उनकी आजीविका का संचालन ठीक प्रकार से हो सके। इसके अलावा कई ऐसी समस्यायें हैं, जिनसे अधिवक्ताओं को प्रतिदिन गुजरना पड़ता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी डा.मानसिंह यादव को प्रथम वरीयता से चुने, ताकि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर निस्तारित कराया जा सके। वहीं तालबेहट स्थित कचहरी परिसर में सघन जनसम्पर्क करते हुये अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन, अजीज कुरैशी, जीतू सरदार, रमेश सिंह, पवन तिवारी एड., राजेश रजक एड., अमर सिंह भैरा, विजय सिंह शिक्षक, इंजी.हृदेश मुखिया, आशीष अहारिया, महेंद्र एड., नीलू कुशवाहा, रोहित मेंबर, संजय मेंबर, साकिर अली, राजेन्द्र सिंह, पंकज यादव, पंकज श्रीवास, रामलखन यादव एड., वसीम रजा एड., तिलक एड., जगदीश पटेल, बृषभानसिंह, उदय सिंह एड., शेख सिकन्दर, पुष्पेन्द्र प्रतापपुरा, अनुराग परोंदा, रवि श्रीवास्तव, अमित दरौनिया, जावेद शरीफ, जावेद बारसी, नरेन्द्र राजपूत, साहिल, भानु यादव, अभिषेक श्रीवास, ऋषभ, रूपसिंह बुंदेला एड., विजयबहादुर एड, राघवेंन्द सिंह एड., राजीव जैन एड., अजय उपाधयाय, हरिराम एड., स्वामी यादव एड., मनोज गुरुदेव एड.,पं.सुनील तिवारी एड., प्रवेश श्रीवास्तव एड., आशुतोष यादव एड., मनोज संज्ञा एड., धर्म कुशवाहा एड., नरेश पस्तोर एड., गंगाराम कुशवाहा एड., धनीराम रजक एड., मदन मुरारी नामदेव एड, हरिराम राजपूत एड., भवानी कुशवाहा एड., दिनेश शर्मा एड., रक्षपाल सिंह बुंदेला एड. आदि मौजूद रहे।


 

 




 

Attachments area



 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,