अगली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को एक और अवसर प्रदान किया जायेगा -डा0 सतीश चन्द द्विवेदी


लखनऊः 18 नवम्बर 2020
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र  द्विवेदी ने कहा कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आज दिये गये निर्णय का स्वागत करता हूँ और सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकानाये देता हूँ। उन्होने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हुआ है और इस फैसले का दूरगामी परिणाम होगा।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रारूप पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा कर पूरे देश में ये संदेश दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर गाँवए गरीबए मजदूरए किसान का अधिकार है जिसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार कार्य कर रही है।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि मा0 न्यायालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभााग द्वारा 69 हजार शिक्षक भर्ती में से 31 हजार 227 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी हैंए शेष पदों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय प्राप्त होते ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीध्र पूरी की जायेगी। उन्होने कहा कि शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक भर्ती में एक और अवसर दिये जाने का जो निर्देश दिया गया है उसका स्वागत करता हॅू और अगली जो भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया होगी उसमें शिक्षामित्रों को एक और अवसर प्रदान किया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,