अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘संस ऑफ द सॉइल- जयपुर पिंक पैंथर्स’ के साथ भारतीय स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में रखा कदम

अमेज़न प्राइम वीडियो और अभिषेक बच्चन ने आज नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल  :  जयपुर पिंक पैंथर्स का ट्रेलर लॉन्च किया



 


बिना स्क्रिप्ट की स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और निर्देशन 2 बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुस्स्कार जीत चुके एलेक्स गेल ने किया है। सीरीज में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है। इसमें खिलाड़ियों की दुनिया के लॉकर रूम का नजरिया पेश किया गया है, जिसमें वह देश के सबसे पुराने खेलों में से एक कबड्डी पर अपना प्यार बरसाते नजर आते हैं। सीरीज में प्रतिष्ठित प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने के लिए टीम की दृढ़ता भी दिखाई गई है।


 


अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल : जयपुर पिंक पैंथर्स को 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 4 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया गया जाएगा। अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का पहला एपिसोड अमेज़न इंडिया के सभी कस्टमर्स को मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध होगा


अमेज़न प्राइम वीडियो लेटेस्ट और एक्सक्लूसिव मूवीज की अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग का अविश्वसनीय महत्‍व प्रदान करता है। यही नहीं, महीने में केवल 129 रुपये खर्च कर यूजर टीवी शोज, स्टैंड अप कॉमेडी और अमेज़न ओरिजिनल्स के शो देख सकेंगे। अमेज़न प्राइम म्यूजिक पर बिना ऐड के म्यूजिक सुनने का मौका मिलेगा। प्राइम मेंबर्स को अमेज़न की साइट पर बड़े पैमाने पर मौजूद प्रॉड्क्ट्स में से अपने मनपसंद प्रॉडक्ट की सबसे तेज और मुफ्त डिलिवरी पाने का मौका मिलेगा। टॉप डील तक जल्दी पहुंच मिलेगी। प्राइम रीडिंग में वे अनगिनत किताबें पढ़ सकेंगे और प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग कॉन्टेंट का मजा ले सकेंगे


मुंबई, भारत, 24 नवंबर 2020 अमेज़न प्राइम वीडियो और अभिषेक बच्चन ने आज नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज संस ऑफ द सॉइल  :  जयपुर पिंक पैंथर्स का ट्रेलर लॉन्च किया। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने इस शो को प्रोड्यूसकिया है। इस शो में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के दौरान टीम के प्रेरणादायक सफर और समर्पण को दिखाया गया है। लीग का पहला सीजन जीतने के बाद दूसरा सीजन जीतने की पुरजोर कोशिश करते खिलाड़ियों को इस शो में दिखाया गया है। इस सीरीज में लॉकर रूम का वैसा नजारा दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जैसा उन्होंने कभी नहीं देखा होगा। इसके साथ ही टीम के ओनर अभिषेक बच्चन के साथ बातचीत भी की जाएगी। इस सीरीज से दर्शकों को टीम के खिलाड़ियों, उनके परिवारों, उनके कोच और जयपुर पिंक पैंथर की फैमिली से जुड़े हरेक शख्स के संघर्ष, दृढ़ता, साहस और जुनून का अनुभव होगा। संस ऑफ द सॉइल : जयपुर पिंक पैंथर्स का निर्देशन ब्रिटिश डायरेक्टर एलेक्स गेल ने किया है। वह कार्यकारी निर्माता और निर्देशक की श्रेणी में दो बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुरस्कार जीत चुके हैं। लंदन में जन्मे एलेक्स ने स्पोर्ट्स की दुनिया की कई शख्सियतों पर काफी प्रशंसनीय डॉक्यूमेंट्रीज फिल्में बनाई हैं, जिसमें खेलकूद की दुनिया की काफी दिलचस्प स्टोरीज के साथ प्रतिभाशाली आइकन के उभरने की कहानी दिखाई गई है। एलेक्स की फिल्मों, ग्लासगो 1967 : द लिस्बेन लायंस और स्कॉटलैंड 78  : ए लव स्टोरी ने लगातार 2 साल, 2017 और 2018 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में बाफ्टा स्कॉटलैंड पुरस्कार जीता।


 


भारत समेत दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 4 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही इस सीरीज के सारे एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।


 


अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया में इंडिया ओरिजिनिल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने दर्शकों के लिए हमेशा अलग-अलग तरह की बेहद आकर्षक और दिलचस्प कहानियां लाने की लगातार कोशिश की है। गैंगस्टर्स ड्रामा से लेकर म्यूजिकल प्रोग्राम तक हमने हमेशा अपने देश की मिट्टी से जुड़ी वास्तविक कहानियां दर्शकों के सामने पेश की है और संस ऑफ द सॉइल जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ हमें अपने क्षेत्र का विस्तार करते और दर्शकों के सामने अपनी पहली स्पोर्ट्स  डॉक्यूमेंट्री सीरीज पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। कबड्डी भारत के सबसे पुराने और सबसे पसंद किए जाने वाले देसी खेलों में से एक रहा है। इस सीरीज में जयपुर पिंक पैंथर्स की कबड्डी टीम के अविश्वसनीय सफर को पेश किया गया है। इसमें खिलाड़ियों की मजबूत दृढ़ता, कड़ी तैयारी और जबर्दस्त मेहनत देखने का मौका तो दर्शकों को मिलेगा ही, इसके अलावा इस सीरीज में 40 मिनट के कबड्डी मैच का भी दर्शक मजा ले सकेंगे। यह शो दर्शकों को भावनात्मक सफर पर भी ले जाएगा। वह न केवल मैट पर टीम को फॉलो कर सकेंगे, बल्कि उन्हें खिलाड़ियों की जिंदगी में भी झांकने का मौका मिलेगा। वह खिलाड़ियों का बैकग्राउंड जानने के साथ उनकी प्रेरणा को भी समझ सकेंगे। 


 


जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के ओनर अभिषेक बच्चन ने कहा, कबड्डी एक एक ऐसा खेल है, जिसे बिना टीमवर्क के अच्छी तरह नहीं खेला जा सकता और यही जयपुर पिंक पैंथर्स फैमिली का सिद्धांत है। दुनिया भर के दर्शकों के सामने जयपुर पिंक पैंथर्स की प्रेरणादायक कहानी को पेश करने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी कर मैं काफी प्रसन्न हूं। मैंने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ब्रीद : इंटो द शैडोज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इसलिए अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की बिना किसी बनावट की स्वाभाविक कहानी पेश करने के लिए इस ग्लोबल सर्विस से जुड़ना काफी विवेकपूर्ण फैसला है। संस ऑफ द सॉइल  :  जयपुर पिंक पैंथर्स दर्शकों को एक प्रेरणादायक सफर पर ले जाने का वादा करती है क्योंकि खिलाड़ियों और टीम का लक्ष्य प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन जीतना है। मेरा मानना है कि ये शो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगा और उन्हें प्रोत्साहित करेगा। 


        


बीबीसी स्टूडियोज में इंडिया बिजनेस हेड समीर गोगाटे ने कहा,  डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के क्षेत्र में दुनिया भर में बीबीसी स्टूडियोज की विरासत काफी मजबूत है और इसमें कंपनी की गहन विशेषज्ञता है। भारतीय बाजार में इस श्रेणी में अपना स्पेशलाइजेशन पेश कर हम काफी प्रसन्न हैं। स्पोर्ट्स में भारत के लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं। हम कबड्डी जैसे असली देसी खेल पर पहली स्पोर्ट्स डाक्यूमेंट्री सीरीज को दर्शकों के सामने लाने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो से साझेदारी कर काफी प्रसन्न हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो, अभिषेक बच्चन और जयपुर पिंक पैथर्स की टीम के साथ काम करना काफी आनंददायक रहा। उन्होंने हमारे सामने स्पोर्ट्स की दुनिया के तमाम राज और दिल खोलकर रख दिया। भारत में प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल्स के माध्यम से मनोरंजन प्रेमी दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प कहानियां पेश की हैं और संस ऑफ द सॉइल जयपुर पिंक पैंथर्स की डॉक्यूमेंट्री के साथ दर्शक एक टीम के समर्पण और जीत के जुनून की भावनात्मक और दिलचस्प कहानी देखने की उम्मीद कर सकते हैं।


 


ट्रेलर यहां देखिए- https://www.youtube.com/watch?v=cOD0VPGdTck&feature=youtu.be


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,