बैंक में बैंक उपभोक्ताओं के साथ अच्छा करें कार्य व्यवहार: सुरेश कुमार

 


सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के उल्लेखनीय कार्यों की लोगों ने की सराहना 



मड़ावरा-ललितपुर।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा मड़ावरा में पिछले डेढ़ वर्षों से सेवाएं दे रहे शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें लोगों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में लोगों ने सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा की उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि बैंक नियमों का पालन करते हुए उपभोक्ताओं के साथ अच्छे व्यवहार के साथ कार्य करना चाहिए। सबसे पहले हम इंसान हैं बाद में हमारे साथ कोई न कोई पद जुड़ जाता है। हम सबको यह पता होना चाहिए कि कोई भी पद या बड़ी जिम्मेदारी हमारी योग्यता के अनुसार एक निश्चित समय के मिलती है। इसलिए हमारा कार्य व्यवहार उपभोक्ताओं के साथ अच्छा होना चाहिए। हमारा कार्य व्यवहार ही हमारी पहचान है। 
सोशल डिस्टेंसिंग के पंजाब नेशनल बैंक शाखा मड़ावरा में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में वर्तमान शाखा प्रबंधक अन्नतिपास दास ने कहा कि 
 बैंक में तैनात रहे सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा ने बैंक उपभोक्ताओं के साथ समान व्यवहार करते हुये नियमानुसार कार्य किये गये है। यही वजह है कि उनकी कार्यशैली से बैंक उपभोक्ता खुश रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से उपभोक्ताओं को जोड़ने का भी कार्य सराहनीय किया गया है। बैंक कर्मचारियों का उपभोक्ताओं के प्रति लगाव रहा है जिसके कारण आज पीएनबी शाखा में सबसे ज्यादा खाता धारक जुड़े हुए हैं। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा की उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।


इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, उपाध्यक्ष नारायण सिंह सेंगर, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा अन्नतिपास दास, मोहित शर्मा, शिरीष पाण्डेय, सिरयांस पटेल, प्रवीण कुमार, शिवकुमार, प्रदीप कुमार छोटू, मधुकर तिवारी, ऊदल गन्धर्व, संजय सिंह, संजू यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,