बजट होने के बावजूद भी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को कारपोरेशन से ब्लैकलिस्ट किया जाए -डा0 महेन्द्र सिंह

बजट होने के बावजूद भी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को कारपोरेशन से ब्लैकलिस्ट किया जाए -डा0 महेन्द्र सिंह



यू0पी0पी0सी0एल0 की समीक्षा बैठक


लखनऊ : 05 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने यू0पी0प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 द्वारा कराये जा रहे कार्यों में पूरी गुणवत्ता, समयबद्धता, प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों का हर स्तर पर अनुश्रवण करके गुणवत्ता सुनिश्चित करायी जाए। जो ठेकेदार आवंटित कार्यों को धन होने के बावजूद भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कारपोरेशन से ब्लैकलिस्ट किया जाए



डा0 महेन्द्र सिंह बुधवार को देर रात गोमती नगर बैराज के नजदीक स्थित यू0पी0पी0सी0एल0 के सभागार में कारपोरेशन द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी महाप्रबन्धक यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ स्टाफ द्वारा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है तथा निर्माणाधीन कार्यों का फोटोग्राफ्स जोन कार्यालय को उपलब्ध कराये जा रहे हैं अथवा नहीं। जलशक्ति मंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजना प्रबन्धक संबंधित जोन के महाप्रबन्धक को कार्य की प्रगति प्रत्येक दिन रिपोर्ट करें।



इसके साथ ही अधीनस्थ इकाइयों की सप्ताह में तथा प्रबन्ध निदेशक पाक्षिक बैठक कर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करें। इससे संबंधित फोटोग्राफ्स शासन को भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा महाप्रबन्धक संबंधित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को कार्यों के फोटो उपलब्ध करायें। उन्होंने व्हाट्सअप ग्रुप में कार्यों से संबंधित फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,