बीजेपी युवा मोर्चा मडावरा ने किया स्नातक बोटरो से संपर्क
बीजेपी युवा मोर्चा मडावरा ने किया स्नातक बोटरो से संपर्क
मडावरा-ललितपुर।
इलाहबाद-झाँसी स्नातक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के समर्थन में मतदान करने हेतु बीजेपी युवा मोर्चा मंडल ने गाँव-गाँव मे मतदाताओं से संपर्क किया।
बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पं. लखन तिवारी के नेतृत्व में युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने ब्लॉक के ग्राम पिसनारी, जलंधर, दिदोनिया, नीमखेडा, परसाटा, कबराटा सहित विभिन्न गाँवों में
स्नातक बोटरो से सम्पर्क कर किया तथा
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के समर्थन में मतदान करने हेतु समर्थन मांगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पं. लखन तिवारी, राघवेन्द्र, राहुल, मेहरबान सिंह, पेटू सेन, गोपाल आदि मौजूद रहे।