भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बेहतर संविधान-प्रदीप यादव


लखनऊ 26 नवम्बर आज सोसाइटी फार एफरमेटीव एक्शन की ओर से संविधान दिवस विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में प्रो0 राम नरेश चैधरी साहब पूर्व डीन फैक्लटी आॅफ लाॅ गोरखपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। सेमिनार का विषय ‘संविधान एवं सामाजिक न्याय’ था।  प्रदीप यादव , पूर्व चीफ स्टैन्डिग काउंसिल हाईकोट ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक न्याय पर बहुत जोर दिया है। आज समाजवाद यह है कि सफाई मजदूर भी हमारे साथ बैठ करके चाय पीये और मंत्री बने। उन्होनें कहा कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बेहतर संविधान है। आज पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है इसलिए हमारा कर्तव्य संविधान को बचाना है। 
 मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये जनाब राजपाल कश्यप, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय व सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आज मैं पिछडे वर्ग के कश्यप वर्ग का व्यक्ति हॅू जो लखनऊ विश्व विद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष बना और यह संविधान की देन है।
 अध्यक्षता करते हुए प्रो0 राम नरेश चैधरी ने कहा कि बड़ी प्रशन्नता हो रही है कि नौजवान छात्र आज संविधान बचाने के लिये निकले है। अजय सिंह अधिवक्ता ने कहा कि संविधान हम सबका धार्मिक ग्रन्थ है। प्रो0 अब्दुल्ला नासिर ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलायी। फादर मान मसीह ने अल्पसंख्यकों के अधिकार जो संविधान में दिये गये है विशेषकर भाषायी और धार्मिक अल्पसंख्यकों की शिक्षा संस्थाओं पर रौशनी डाली। डा0 देवेन्द्र मौर्या ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कहा कि प्रत्येक स्कूल में प्रार्थना के समय भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी जाये। कार्यक्रम में मो0 इरफान सिद्दीकी, डाॅ0 अजय प्रताप सिंह, डाॅ0 अविनीश सिंह, डाॅ0 शमीरउद्दीन, डाॅ0 उमंग आदि लोग भी उपस्थित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,