डी एल एड 2018 बैच के प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन

डी. एल. एड. प्रशिक्षुओं  2018 बैच की तरफ से ज्ञापन दिया गया  जिसमें उन्होंने परीक्षा सेंटर का वाराणसी किए जाने का विरोध किया तथा  परीक्षा सेंटर जौनपुर किए जाने की मांग की इस मौके पर गौरव मौर्य(जिलाध्यक्ष) अदनान खान (जिला मीडिया प्रभारी)मनीष मौर्य(महामंत्री), सौरभ मौर्य, सौरभ प्रताप,विकास गुप्ता,सत्यम सिंह , सुभाष, रामचंद्र मौर्या,सूरज,रवि,तथा भारी संख्या  में प्रशिक्षुओं ने डीएम साहब तथा राज्य मंत्री गिरीश यादव तथा डायट प्रचार को ज्ञापन दिया गया तथा सभी ने आश्वासन दिया है कि एग्जाम सेंटर जौनपुर ही बनेगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?