एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से करें सम्पर्क : तिलक यादव






*किसानों को बीस घण्टे बिजली व दो हजार रुपये में विद्युत संयोजन दे प्रशासन*

*समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में बूथ कमेटियों पर भी हुआ विचार-विमर्श*


ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान में संचालित स्नातक क्षेत्र विधायक के निर्वाचन को लेकर चर्चा करते हुये मतदाताओं से लगातार जनसम्पर्क किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक करें। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जायें। बैठक में वर्तमान में किसानों को रबी फसल बुवाई के लिए पानी और बिजली की महती आवश्यकता को देखते हुये बीस घण्टे निर्बाद्ध आपूर्ति दिये जाने और विद्युत संयोजन की राशि दो हजार रुपये किये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।

सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के हितार्थ कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते हुये उन्हें लाभान्वित किया है। इसके अलावा स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए युवाओं को हर संभव मदद देने का प्रयास किया है। कहा कि छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कन्या विद्या धन और छात्रों को लैपटॉप वितरण किया गया था। जिससे कि वह कम से कम स्नातक तक की शिक्षा को आसानी से पास कर सकें और आगे चलकर देश का नाम रौशन कर सकें। बैठक में उन्होंने वर्तमान में चल रही रबी फसल बुवाई को लेकर चर्चा की। कहा कि इन दिनों किसानों को खेत में बुवाई करने के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती है और नहरों से पानी विद्युत के जरिए ही लाया जाता है। कहा कि इन दिनों किसानों को भरपूर विद्युत आपूर्ति न मिलने से वह परेशान है। उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों को विद्युत संयोजन दो हजार रुपये में दिये जाने एवं कम से कम बीस घण्टे निर्बाद्ध आपूर्ति दिये जाने और विद्युत बिल भरने की बाध्यता को समाप्त किये जाने की मांग उठायी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसानों का उत्पीडऩ एवं शोषण किसी भी दशा में होता है तो समाजवादी पार्टी वृहद स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, ब्लाक प्रमुख जखौरा कैलाश यादव, ज्योति सिंह लोधी, गीता मिश्रा, रमेश सिंह, जीतू सरदार ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने किया। बैठक में अनिल अरजरिया, दशरथ सिंह, विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव, फूलसिंह नन्ना, महेन्द्र प्रताप सिंह आलापुर, जगदीश कुशवाहा, रमेश सिंह यादव, अजीज कुरैशी, इंजी.हृदेश मुखिया, विधानसभा महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह, विजय यादव, ओमकार वर्मा, मानसिंह यादव खैरा, धनीराम रजक, अमर सिंह यादव, सुमन झा, रामदास श्रोतीय, हेमंत रोंडा, धर्मेंद्र कुशवाहा, शाकिर अली, अशोक अहिरवार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, प्रभुदयाल, जयपाल सिंह, ऋतुराज यादव, करन पाल, विनोद रैकवार, करीम पप्पू राईन, सचिन सोलंकी, शत्रुघन यादव, सचिन सोलंकी, राजेंद्र बरार, राजीव, दयाराम पारोचे के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।


 

 




 

 



 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,