एमएलसी स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं से जनसम्पर्क में जुटें : तिलक यादव






ललितपुर व महरौनी विधानसभा क्षेत्रों की बैठक में हुआ विचार-विमर्श


ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर 226 विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. मौजूद रहे तो वहीं अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धनीराम रजक एड. ने की। इधर 227 महरौनी विधानसभा की बैठक महरौनी स्थित कार्यालय में की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार मौजूद रहे। जबकि अध्यक्षता विधानसभा महरौनी अध्यक्ष अमर सिंह ने की। 

सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि एमएलसी (स्नातक क्षेत्र विधायक) के निर्वाचन को लेकर कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। उन्होंने कहा कि एमएलसी स्नातक क्षेत्र के चुनावों को लेकर प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता कमर कस ले और स्नातक मतदाताओं के पास जाकर उन्हें समाजवादी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुये सपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों का गठन जल्द से जल्द करते हुये कार्यालय में जमा करायें, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके। अध्यक्षता कर रहे विधानसभा ललितपुर अध्यक्ष धनीराम रजक एड. ने कहा कि ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। इसके लिए सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव व कस्बा में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। वहीं महरौनी में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने भी स्नातक क्षेत्र विधायक निर्वाचन को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मतदाताओं से जनसम्पर्क तेज करने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे महरौनी विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव शिक्षकों के हितार्थ कार्य करती रही है और आगे भी करेगी। ललितपुर की बैठक का संचालन विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद एड. ने व महरौनी की बैठक का संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने किया। बैठक में पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, ज्योति सिंह, मनोज गुरुदेव एड, मानसिंह एड, सुरेंद्र पाल सिंह, रमेश सिंह, चरण सिंह, शाकिर अली, सुनील तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, रामप्रताप, प्रभुराज, शिशुपाल, राजीव, वृंदावन, अखिलेश साहू, अर्जुन साहू, ज्ञान सिंह, अमित, वीरपाल, नीरज, दीपक, जावेद, दीपक बाल्मीकि, प्रमोद, कैलाश कुशवाहा, निशांत जैन, सरफराज अली, शेर सिंह, विजय यादव, ओमकार वर्मा, प्रकाश पाल, नीलेश झां, राम चरण, तौसीफ खान, वीरेंद्र सिंह, सौरभ जैन, रितेश साहू, रामनारायण, कोमल बरार, अशोक साहू, सजल साहू, शील चंद, सुरेंद्र जगारा आदि मौजूद रहे।


 

 




 

 



 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,