गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की 28 करोड 58 लाख की सम्पत्ति की कुर्की के आदेश जारी
गाजीपुर,गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की 28 करोड 58 लाख की सम्पत्ति की कुर्की के आदेश जारी* ---
दिनांक 05.11.2020 को जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व उसके साले अनवर शहजाद व सरजील रजा की लगभग 28 करोड 58 लाख की भू / भवन सम्पत्ति के कुर्की के आदेश जारी कर दिये ।